जीव विज्ञान से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

 

1. गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य है ?

(A) पाचक रस उतपन्न करना (B) स्रावी (C) श्वसन (D) ये सभी

2. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है ?

(A) कोशिका भित्ति (B) कोशिका कला (C) केन्द्रक (D) इनमें से कोई नहीं

3. कौन-सा अंगक प्रायः जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं होता है ?

(A) गॉल्जीकाय (B) माइटोकॉण्ड्रिया (C) लवक (D) माइटोकॉण्ड्रिया और लवक

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग DNA रखता है ?

(A) गॉल्जीकाय (B) माइटोकॉण्ड्रिया (C) लाइसोसोम (D) सेन्ट्रिओल

5. कोशिका व आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद (B) मुम्बई (C) कोलकाता (D) इनमें से कोई नहीं

6. जीवद्रव्य शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?

(A) रदरफोर्ड (B) हक्सले (C) पुरकिंजे (D) जॉन डाल्टन

7. कोशिका की क्रियात्मक गतिविधियां किसके द्वारा नियंत्रित होती है ?

(A) केन्द्रिका द्वारा (B) केन्द्रक द्वारा (C) जीवद्रव्य द्वारा (D) इनमें से कोई नहीं

8. जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है यह किसका कथन है ?

(A) हक्सले (B) लैमार्क (C) हेनरी (D) इनमें से कोई नहीं

9. फूलों और बीजों को विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंग प्रदान करता है ?

(A) ल्यूकोप्लास्ट (B) टोनोप्लास्ट (C) क्रोमोप्लास्ट (D) इनमें से कोई नहीं

10. पत्तियों को हरा रंग प्रदान करता है ?

(A) क्लोरोप्लास्ट (B) टोनोप्लास्ट (C) क्रोमोप्लास्ट (D) इनमें से कोई नहीं

 

यह भी पढ़े-

जानिए, भूगोल के इन ख़ास प्रश्नोत्तर को

मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स में निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

MPSC में निकली बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News