राजनीति से सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

किसी भी देश में राजनीति का बहुत महत्त्व होता हैं. राजनीति पर उस पूरे देश की आधारशिला टिकी रहती है. एक अच्छा राजनेता एक सम्पन्न देश का निर्माण करता है. हम आपको भारतीय राजनीति से जुडी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है, या हो रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अवश्य पढ़े. राजनीति से जुड़े ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में जरूर आपकी मदद करेंगे.

1. 1905 में सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी को किसने आरम्भ किया ?

(A) गोपालकृष्ण गोखले (B) महात्मा गांधी (C) मोतीलाल नेहरू (D) लोकमान्य तिलक

2. दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था ?

(A) एम. के. गांधी ने (B) एस. सी. बोस ने (C) एल. एल. राय ने (D) इनमें से कोई नहीं

3. किस काण्ड के कारण असहयोग आन्दोलन बन्द करना पड़ा ?

(A) चौरी-चौरा (B) चम्पारण (C) दाण्डी (D) इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन सीमान्त गांधी के नाम से जाने जाते हैं ?

(A) लॉर्ड माउण्टबेटन (B) सरदार पटेल (C) सी. राजगोपालाचारी (D) लॉर्ड डलहौजी

5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) सरोजिनी नायडू (B) एनी बीसेंट (C) सुचेता कृपलानी (D) इनमें से कोई नहीं

6. केन्द्र-राज्यों के प्रशासनिक संबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में दिए गए हैं ?

(A) 256-263 (B) 250-280 (C) 352-356 (D) इनमें से कोई नहीं

7. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की विशेषता है ?

(A) जाति और धर्म (B) क्षेत्र और राष्ट्रीय हित (C) राष्ट्रीय हित और धर्म (D) जाति, धर्म और राष्ट्रीय हित

8. गोआ भारतीय गणतन्त्र का एक हिस्सा कब बनाया गया ?

(A) 1959 (B) 1947 (C) 1950 (D) 1963

9. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान में समवर्ती सूची में रखा गया है ?

(A) जनसंख्या नियोजन (B) जनसंख्या नियोजन तथा परिवार नियोजन (C) आर्थिक कर (D) राजकोष

10. निम्नलिखित में से कौन भारत के लगातार दो बार राष्ट्रपति बने  ?

(A) आर. वेंकटमन (B) राजेन्द्र प्रसाद (C) वी. वी. गिरि (D) राधाकृष्णन

 

यह भी पढ़े-

नयी जॉब ज्वाइन करने से पहले इन बातो पर अवश्य ध्यान दे

रसायन शास्त्र के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा मे

अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे है तो इन बातो पर अवश्य दे ध्यान

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News