भारतीय राजनीति से सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

किसी भी देश में राजनीति का बहुत महत्त्व होता हैं. राजनीति पर उस पूरे देश की आधारशिला टिकी रहती है. एक अच्छा राजनेता एक सम्पन्न देश का निर्माण करता है. हम आपको भारतीय राजनीति से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी प्रदान कर रहे है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते है, या हो रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को अवश्य पढ़े. राजनीति से जुड़े ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में जरूर आपकी मदद करेंगे.

1. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?→  जवाहरलाल नेहरू 2. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? → 24 3. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?→  9 दिसम्बर, 1946 4. पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी? → 299 5. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था? → हैदराबाद 6. भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है? → भारत शासन अधिनियम 1935 7. राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं? → उच्चतम न्यायालय 8. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था? → जी. वी. मावलंकर 9. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? → 20 जुलाई, 1951 10. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया? → 1955

25000 रु सैलरी के साथ इस विवि में नौकरी का शानदार अवसर

ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा मे

विज्ञान से जुड़े सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News