इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या थी ?

(A) तीन (B) छः (C) पांच (D) चार

भारत छोडो प्रस्ताव का आलेख बनाया था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू ने (B) सरोजिनी नायडू ने (C) अबुल कलाम आजाद ने (D) महात्मा गाँधी ने

किसने असहयोग आंदोलन के दौरान कपड़ों का जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था ?

(A) लार्ड रीडिंग (B) मोती लाल नेहरू (C) मोहम्मद अली जिन्ना (D) रवीन्द्र नाथ टैगौर

महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे ?

(A) 1915 (B) 1917 (C) 1918 (D) 1920

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 अधिवेशन किस शहर में हुआ ?

(A) हरिपुरा (B) भागलपुर (C) राँची (D) पटना

गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, हमारे जीवन से प्रकाश चला गया ?

(A) लार्ड माउंटबेटन (B) जवाहरलाल नेहरू (C) राजेंद्र प्रसाद (D) एस राधाकृष्णन

फीनीक्स फार्म की स्थापना किसने की ?

(A) विनोबा भावे (B) अरविन्द घोष (C) महात्मा गाँधी (D) इनमें से कोई नहीं

1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

(A) जवाहरलाल नेहरू (B) राजेंद्र प्रसाद (C) अबुल कलाम आजाद (D) इनमें से कोई नहीं

वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कौन थे ?

(A) विनोभा भावे (B) बी. आर. अंबेडकर (C) जगजीवन राम (D) महात्मा गाँधी

1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराजपार्टी की स्थापना की थी ?

(A) इलाहबाद (B) पटना (C) लखनऊ (D) इनमें से कोई नहीं

जानिए, क्या कहता है 1 दिसंबर का इतिहास

IBPS 2017: ऑफिसर स्केल, मेन एग्जाम के स्कोर कार्ड घोषित

10 वीं के छात्रों को बोर्ड का ख़ास तोहफ़ा

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ

Related News