इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था ?

(A) अभिशंकर (B) मूल शंकर (C) दया शंकर (D) गौरी शंकर

ब्रह्म समाज की स्थापना की गई ?

(A) 1816 में (B) 1820में (C) 1828 में (D) 1830 में

शारदामणी कौन थी ?

(A) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी (B) केशवचन्द्र सेन की पुत्री (C) विवेकानंद की माँ (D) इनमें से कोई नहीं

किस राज्य के शासक 'नवाब वजीर' कहलाते थे ?

(A) अवध के नवाब (B) कर्नाटक के नवाब (C) बंगाल के नवाब (D) इनमें से कोई नहीं

किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की ?

(A) अलीवर्दी खाँ (B) मीर कासिम (C) मीर जाफर (D) सिराजुद्दौला

आदिग्रंथ किसने संकलित किया था ?

(A) गुरु नानक ने (B) गुरु गोविन्द सिंह ने (C) गुरु रामदास ने (D) गुरु अर्जुन ने

महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ?

(A) नौनिहाल सिंह (B) हरि सिंह नलवा (C) शेर सिंह (D) खड़क सिंह

प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है ?

(A) राणा प्रताप (B) शिवजी (C) लक्ष्मीबाई (D) अकबर

बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी ?

(A) बांदेल (B) श्रीरामपुर (C) हुगली (D) चिनसुरा

भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की ?

(A) कोलंबस (B) टॉमस मूर (C) वास्को डी गामा (D) मैंगल्स

यें भी पढ़ें-

पटवारी पद पर निकली बंपर भर्तियां, यहां जाने आवेदन से जुड़ी जानकारी

भूगोल में करियर बनाने के लिए, इस तरह करे तैयारी

भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News