इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

इनाम भूमि किसे दिया जाता था ?

(A) विद्वान और धार्मिक व्यक्ति (B) राजस्व संग्राहक (C) मनसबदार (D) कुलीन

उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक जिसने दिल्ली पर राज किया ?

(A) रजिया सुल्तान (B) नूरजहां (C) मुमताज (D) इनमें से कोई नहीं

दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी (B) कुतुबुद्दीन ऐबक (C) जलालुद्दीन फिरोज (D) नासिरुद्दीन खुसरो शाह

यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था ?

(A) मोरक्को (B) मध्य एशिया (C) तुर्की (D) फारस

शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया ?

(A) राजा राम (B) नानाजी देशमुख (C) गंगाबाई (D) बालाजी विश्वनाथ

शिवाजी के अष्टप्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था वह था ?

(A) सचिव (B) सुमंत (C) पंडित राव (D) पेशवा

शिवाजी को पहाड़ी चूहा व साहसी डाकू की संज्ञा किसने दी ?

(A) जयसिंह (B) औरंगजेब (C) अफजल खां (D) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की ?

(A) पुर्तगाली (B) फ्रांसीसी (C) अंग्रेज (D) डच

मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है ?

(A) बालाजी बाजीराव (B) बालाजी विश्वनाथ (C) राजाराम (D) इनमें से कोई नहीं

शिवाजी के प्रशासन में पेशवा कहा जाता था ?

(A) धार्मिक मामलों के मंत्री को (B) प्रधानमंत्री को (C) न्यायमंत्री को (D) रक्षा मंत्री को

300 इंजीनियरिंग कॉलेजों पर लगेगे ताले

जानिए, क्या कहता है 3 दिसंबर का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ

Related News