इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

कहाँ 21 अक्टूबर 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा की गई थी ?

(A) सिंगापूर (B) बैंकाक (C) जकार्ता (D) रंगून

निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?

(A) हिन्दू महासभा ने (B) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ़ पंजाब ने (C) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया ने (D) इनमें से कोई नहीं

हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी ?

(A) काल कोटरी घटना के बाद (B) बंगाल के विभाजन के बाद (C) जलियांवाला बाद हत्याकांड के बाद (D) इनमें से कोई नहीं

भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 9 अगस्त 1942 (B) 10 अगस्त 1942 (C) 15 अगस्त 1942 (D) 17 अगस्त 1942

वह व्यक्ति जिसने अप्रैल को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे थे ?

(A) स्वामी श्रद्धानन्द (B) महत्मा गाँधी (C) मदन मोहन मालवीय (D) लाला लाजपत राय

निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोड़े आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?

(A) हिन्दू महासभा ने (B) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया ने (C) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ़ पंजाब ने (D) इनमें सभी

गांधीजी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक थे ?

(A) जे बी कृपलानी (B) ब्रज किशोरी प्रसाद (C) राजेंद्र प्रसाद (D) ए. एन. सिन्हा

भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से किसने 'फ्री इंडियन लीजन' नामक सेना बनाई ?

(A) लाला हरदयाल (B) सुभाष चंद्र बोस (C) रास बिहारी बोस (D) इनमें से कोई नहीं

दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण बताया है ?

(A) बलबन (B) इब्राहिम लोदी (C) मुहम्मद बिन तुगलक (D) अलाउद्दीन खल्जी

लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

(A) बहलोल लोदी (B) सिकंदर लोदी (C) दौलत खां लोदी (D) इब्राहिम लोदी

ये भी पढ़ें-

उच्च शिक्षा के लिए ये देश हो सकते हैं बेहतरीन 'विकल्प'

'पुस्तक मेला' आज से, सीएम नीतीश देंगे हरी झंडी

'श्रीमद्भगवद्गीता' में छिपा है सफलता का रहस्य

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News