इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

कौन-सी पुस्तक जवाहर लाल नेहरू ने लिखी है ?

(A) डिस्कवरी ऑफ़ इण्डिया (B) इण्डिया विन्स फ्रीडम (C) ए पैसेज टू इण्डिया (D) इनमें से कोई नहीं

इण्डियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ?

(A) सी. आर. दास (B) चंद्रशेखर आजाद (C) महात्मा गाँधी (D) एस. एन. बनर्जी

भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था ?

(A) महात्मा गाँधी ने (B) बी. आर. अंबेडकर ने (C) जवाहर लाल नेहरू ने (D) इनमें से कोई नहीं

करो या मरो का मन्त्र किसने दिया ?

(A) पी. सी. राय (B) जे. सी. बोस (C) सी. वी. रमन (D) महात्मा गाँधी

निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय करांची के करांची अधिवेशन की अध्यक्षता की ?

(A) जवाहरलाल नेहरू (B) वल्ल्भ भाई पटेल (C) एस. सी. बोस (D) जे. एम. सेनगुप्त

निम्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्ल्भभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई ?

(A) दाड़ी मार्च (B) बिजौलिया आंदोलन (C) बारदोली सत्याग्रह (D) इनमें से कोई नहीं

भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है ?

(A) गांधीनगर (B) राजकोट (C) वर्धा (D) अहमदाबाद

त्रिपुरा संकट की समाधि के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू (B) सरदार पटेल (C) राजेंद्र प्रसाद (D) इनमें से कोई नहीं

कितने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए ?

(A) महात्मा गाँधी ने (B) जय प्रकाश नारायण ने (C) जे. बी. कृपलानी ने (D) इनमें से कोई नहीं

भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?

(A) चौधरी रहमत अली (B) मुहम्मद इक़बाल (C) आग खां (D) इनमें से कोई नहीं

NDA परीक्षा में नैनीताल के शिवांश ने मारी बाजी

दशकों बीत जाने के बाद भी नसीब नहीं चारदीवारी

रिज्यूमे में ना करें गलतियां, पड़ जाएगी भारी

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ

Related News