इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

गुप्त राजा जिसने विक्रमादित्य की पदवी ग्रहण की थी ?

(A) समुद्रगुप्त (B) कुमारगुप्त (C) स्कंदगुप्त (D) चन्द्रगुप्त

कन्नौज को सर्वप्रथम महत्ता प्रदान करनेवाले थे ?

(A) मौर्य (B) कुषाण (C) मौखरि (D) गुप्त

निम्नलिखित में वह अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था ?

(A) अशोक (B) हर्षवर्धन (C) कनिष्क (D) बिम्बिसार

हवामहल कहाँ अवस्थित है ?

(A) बंगलौर (B) जयपुर (C) दिल्ली (D) छत्तीसगढ़

बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है ?

(A) आगरा (B) इलाहाबाद (C) पटना (D) लखनऊ

निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?

(A) आर्यभट्ट (B) लल्ल (C) भास्कर (D) ब्रह्यगुप्त

निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?

(A) सितार (B) वीणा (C) सरोद (D) तबला

गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है ?

(A) दतिया में (B) ग्वालियर में (C) ओरछा में (D) खजुराहो में

टीपू सुल्तान की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) कुर्ग में (B) वांडीवाश में (C) श्रीरंगपट्टनम में (D) मैसूर में

सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था ?

(A) बक्सर का युद्ध (B) पानीपत का तीसरा युद्ध (C) प्लासी का युद्ध (D) इनमें से कोई नहीं

यें भी पढ़ें-

शिक्षक सुधारेंगे शिक्षा की गुणवत्ता

वर्षों से हो रही अध्यक्षों द्वारा शिक्षा की अनदेखी

शिक्षा विभाग के निर्देश, अब विद्यार्थी नहीं करेंगे यह काम

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News