बुक नेम और उनके लेखक सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जानिए, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण ग्रंथो, किताबो और उनके लेखको के नाम...

''विनयपत्रिका' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?

(A) कालिदास (B) कबीरदास (C) तुलसीदास (D) इनमें से कोई नहीं

'सूरसागर' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?

(A) निराला (B) सूर्यकांत त्रिपाठी (C) सूरदास (D) इनमें से कोई नहीं

'चिदम्बरा' के लेखक कौन हैं ?

(A) सुमित्रानंदन पन्त (B) कबीरदास (C) सूरदास (D) मदर टेरेसा

'मनुस्मृति' किसकी रचना है ?

(A) पंतजलि (B) गौतम (C) मनु (D) मुंशी प्रेमचन्द

'महाभाष्य' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?

(A) पंतजलि (B) भर्तहरि (C) भवभूति (D) सोमदेव

'चण्डी शतक' किसकी रचना है ?

(A) सुमित्रानंदन (B) बाणभट्ट (C) अज्ञेय (D) मम्मट

'शृंगारशतक' के लेखक कौन हैं ?

(A) उमाशंकर जोशी (B) भर्तृहरि (C) चन्द्रवरदाई (D) इनमें से कोई नहीं

'मालती माधव' किसकी रचना है ?

(A) जयदेव (B) भवभूति (C) विष्णु शर्मा (D) हर्षवर्द्धन

भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) श्री मन्न नारायण (B) जयप्रकाश नारायण (C) सर एम. विश्वेश्वरैया (D) श्री एम. एन राय

'प्लांनिग एण्ड द पुअर' के लेखक कौन हैं ?

(A) डेविड रिकार्डो (B) बी. एस. मिन्हास (C) गुन्नार मिर्डल (D) जे. के. मेहता

यें भी पढ़ें-

ऑफिस में रोमांस पड़ सकता हैं महंगा, इन बातों पर दे ध्यान

J.O.A (IT) परीक्षा का परिणाम जारी, यहां जाने उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार

AIIMS में निकली बंपर भर्ती, 34000 रु होगा वेतन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News