बुक नेम और उनके लेखक सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जानिए, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण ग्रंथो, किताबो और उनके लेखको के नाम...

 'चरित्रहीन' किसकी रचना है ?

(A) ताराशंकर बंदोपाध्याय (B) गौतम (C) शरतचन्द्र चटर्जी (D) भर्तहरि

'कथासरित्सागर' के लेखक कौन हैं ?

(A) केशव (B) सोमदेव (C) कल्हण (D) भवभूति

'दास कैपिटल' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?

(A) कार्ल मार्क्स (B) एडम स्मिथ (C) पंतजलि (D) इनमें से कोई नहीं

'वेल्थ ऑफ नेशंस' के लेखक कौन हैं ?

(A) एडम स्मिथ (B) पीगू (C) कीन्स (D) उलूक

'फ्री ट्रेड टुडे' के लेखक कौन हैं ?

(A) सी. रंगराजन (B) जगदीश भगवती (C) कार्ल मार्क्स (D) इनमें से कोई नहीं

 'एशियन ड्रामा' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?

(A) विष्णु शर्मा (B) डेविड रिकार्डों (C) गुन्नार मिर्डल (D) हर्षवर्द्धन

 'पॉलिटिक्स ऑफ चरखा' के लेखक कौन हैं ?

(A) जे. बी. कृपलानी (B) अशोक मेहता (C) पीगू (D) भवभूति

'इण्डिया इज फोर सेल' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?

(A) हर्षवर्द्धन (B) शोभा डे (C) विक्रम सेट (D) चित्रा सुब्रह्यण्यम

'महाविभाष शास्त्र' के रचयिता हैं ?

(A) नागार्जुन (B) वसुमित्र (C) असंग (D) अश्वघोष

जैन ग्रंथ 'कल्प सूत्र किसकी रचना है ?

(A) अश्वघोष (B) हेमचंद्र (C) भद्रबाहु (D) इनमें से कोई नहीं

यें भी पढ़ें-

यहां निकली जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर भर्ती, 28000 रु होगा वेतन

नई नौकरी हैं तो इन बातों पर अवश्य दे ध्यान

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News