स्पोर्ट्स से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

यूं तो दुनिया में कई प्रकार के खेल खेले जाते है. परन्तु कई खेल ऐसे है. जो केवल एक क्षेत्र विशेष तक ही सीमित रह जाते है. वही कई खेल ऐसे है जिन्हे पूरी दुनिया जानती है. साथ ही ऐसे कई खिलाड़ी हुए जिन्होंने स्वयं को खेल के द्वारा स्थापित किया. और हमेशा के लिए अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया. आज हम आपको खेल सम्बंधित ऐसी ही जानकारी प्रदान कर रहे है. जानिए, स्पोर्ट्स से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी...

1. प्रथम बार किस वर्ष 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया ?

(A) 1993 (B) 1995 (C) 1997 (D) 2000

2. टेस्ट क्रिकेट में 6 गेंदो का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ ?

(A) 1938 (B) 1900 (C) 1950 (D) 1924

3. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

(A) 1955 में (B) 1961 में (C) 1965 में (D) 1971 में

4. भाग्यश्री थित्से का नाम किस खेल से जुड़ा है ?

(A) कबड्डी (B) पोलो (C) हॉकी (D) शतरंज

5. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा गया है ?

(A) मिल्खा सिंह (B) जोगिन्दर सिंह (C) अजीत पाल सिंह (D) इनमें से कोई नहीं

6. डेविस कप की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1950 (B) 1935 (C) 1900 (D) 1933

7. विश्व कप फुटबॉल का प्रथम विजेता देश है ?

(A) उरुग्वे (B) इटली (C) ब्राजील (D) अन्य

8. एशियाई खेलों का प्रथम आयोजक देश होने का श्रेय किसे प्राप्त है ?

(A) जापान (B) भारत (C) थाईलैंड (D) इनमें से कोई नहीं

9. सानिया मिर्जा का संबंध किस खेल से है ?

(A) बेसबॉल (B) लॉन टेनिस (C) हैण्डबॉल (D) इनमें से कोई नहीं

10. राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ अवस्थित है ?

(A) पटियाला (B) कोलकाता (C) नई दिल्ली (D) अन्य

ये भी पढ़े-

लड़कियों को शिक्षा देने के मामले में सबसे पिछड़े है ये देश

RGU ने जारी किया भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

जिला उम्मीद केंद्र के पद पर निकली भर्ती, ऐसे करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News