ये बातें क्या जानते हैं आप ?

1) अब तक ऑस्ट्रेलिया ही एक ऐसा महाद्वीप है जिसमें एक भी सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है.

2) साँस द्वारा ली गयी कुल ऑक्सीजन का 20 से 25 प्रतिशत भाग हमारा दिमाग इस्तेमाल करता हैं.

3) धरती पर एक मिनिट में 6 बार बिजली गिरती हैं.

4) पहली फोन डिरेक्ट्री 1878 में बनी थी उस समय उसमे मात्र 50 कॉन्टेक्ट्स थे.

5) विश्व का सबसे छोटा महासागर आर्कटिक महासागर हैं .

6) "TOWN" इंग्लिश का सबसे पुराना शब्द हैं.

7) व्हेल मछली उल्टी दिशा में नही तैर सकती .

8) अफ़्रीकी हाथी के मुँह में सिर्फ 4 ही दांत होते हैं.

9) हांथी की सूंड में 5 लीटर से भी ज़्यादा पानी रखा जा सकता हैं.

10) गिरगिट की जीभ उसके शरीर से भी दो गुना लम्बी होती हैं.

Related News