भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

सबसे घना आबाद सार्क देश है ?

(A) भारत (B) बांग्लादेश (C) श्रीलंका (D) पाकिस्तान

न्यूनतम जनसंख्या वाला महाद्वीप है ?

(A) यूरोप (B) ऑस्ट्रेलिया (C) एशिया (D) अफ्रीका

निम्नलिखित में से किस देश का लिंगानुपात सर्वाधिक है ?

(A) रूस (B) ब्राजील (C) जापान (D) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित देशों में से उच्चतम जनसंख्या वृद्धि दर है ?

(A) सिंगापूर (B) फिलीपीन्स (C) जापान (D) इण्डोनेशिया

अनुकूलतम जनसंख्या के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?

(A) डाल्टन (B) जान्सन (C) डीब्रीज (D) माल्थस

निम्नलिखित में से किस देश की मूल मृत्यु दर उसकी मूल जन्म दर से अधिक है ?

(A) फ्रांस (B) स्पेन (C) यू. के. (D) जर्मनी

किसी प्रदेश की कुल जनसंख्या तथा कूल कृषि क्षेत्र का अनुपात क्या कहलाता है ?

(A) कार्यिक घनत्व (B) आर्थिक घनत्व (C) कृषि घनत्व (D) गणितीय घनत्व

निम्नलिखित में से कौन सा देश अल्प जनसंख्या की समस्या से ग्रसित है ?

(A) डेनमार्क (B) नाइजीरिया (C) श्रीलंका (D) ब्राजील

निम्नलिखित में से कौन क्षेत्रफल एवं जनसंख्या दोनों ही दृष्टि से छोटा देश है ?

(A) भूटान (B) श्रीलंका (C) मालदीव (D) नेपाल

संसार में निम्नतम प्रजनन दर है ?

(A) चीन की (B) स्वीडन की (C) इटली की (D) इनमें से कोई नहीं

यें भी पढ़ें-

जानिए, क्या कहता है 4 नवम्बर का इतिहास

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News