भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

जाकिर हुसैन का सम्बन्ध किससे है ? - तबला वादन से  जापान की राजधानी टोक्यो को किस उपनाम से जाना जाता है ? - ओसाका जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहॉ स्थित है ? - उत्तरांचल डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ? - ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्धारा ही किया जा सके  डॉ अब्दुल कलाम सर्वाधिक किस क्षेत्र से प्रसिद्ध हुए ? - विज्ञान दल बदल कानून कब पारित हुआ ? - 1985 ई में दादा साहब फाल्के पुरष्कार से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन थे ? - देविका रानी दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कहां थी ? - कलकत्ता दीन-ए-इलाही धर्म किसने चलाया ? - अकबर ने देश के 12 वें राष्ट्रपति कौन थे ? - डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

भारतीय राजनीति के ये प्रश्नोत्तर दिलाएंगे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता

ये सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

केमिस्ट्री के ये प्रश्नोत्तर दिलाएंगे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News