भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

-कावेरी नदी कहां बहती है ? - दक्षिण में -किसे गरीब नवाज ख्वाजा कहा जाता है ? - मुईनुददीन चिश्ती को -कीकलि नामक लोकनृत्य किस राज्य में प्रसिद्ध है ? - हरियाणा -कुतुब मीनार कहां स्थित है ? - दिल्ली में  -कौन भारत का प्रमुख चाय उत्पादक राज्य है ? - असम -कौन सी आकृति भूमिगत जल से बनी है ? - कार्स्टविडो -क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान कौन सा है ? - सातवां -खरीफ की फसल है? - मक्का -खुदाई खिदमतगार की स्थापना किसने की ? - खान अब्दुल गफ्फार खान -गंगा यमुना नदी का संगम स्थल कहॉ स्थित है ? - इलाहाबाद में.

भारतीय राजनीति के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

कुछ महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News