भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

1. किस द्वीप को प्रशान्त महासागर का चौराहा कहा जाता है ?

(A) फिजी (B) हवाई द्वीप (C) पूर्वी तिमोर (D) टोंगा

2. निम्नलिखित में से किस द्वीप का प्राचीन नाम सैण्डविच द्वीप है ?

(A) फिजी (B) हवाई द्वीप (C) ग्रीनलैंड (D) तुआलू

3. इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता किस द्वीप पर स्थित है ?

(A) जावा (B) बाली (C) सुमात्रा (D) सुलाबेसी

4. जापान का सबसे बड़ा द्वीप है ?

(A) होन्शू (B) क्यूशू (C) होकाइदो (D) शिकोकू

5. चाप झील तथा विसर्प नदी घाटी के किस भाग के लक्षण है ?

(A) मध्य मार्ग (B) ऊपरी मार्ग (C) निचला मार्ग (D) इनमें से कोई नहीं

6. नदियाँ द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बांधों को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) अवरोध (B) लेवीज (C) वैराज (D) वेदिका

7. नदी के निक्षेपण से बनी स्थलाकृति है ?

(A) समप्राय मैदान (B) नदी विसर्प (C) प्राकृतिक तटबंध (D) जलप्रताप

8. लोयस का निर्माण होता है ?

(A) पवन से (B) भूमिगत जल से (C) नदियों से (D) हिमनद से

9. गारा स्थलाकृति कहाँ मिलती है ?

(A) मरुस्थलों में (B) यूरोप में (C) हिमाच्छादित प्रदेश में (D) डेल्टाई भाग में

10. कोपाक्वाना पुलिन कहाँ अवस्थित है ?

(A) ब्यूनस आयर्स (B) रियो-डि-जनेरो (C) हवाई द्वीपसमूह (D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े-

JKSSB में निकली जूनियर लाइब्रेरियन के पद पर बंपर भर्ती

विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्नोत्तर

CCI में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News