भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

1. वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है ?

(A) भूमध्य रेखा (B) मकर रेखा (C) कर्क रेखा (D) इनमें से कोई नहीं

2. दो देशान्तर रेखाओं के बीच की दूरी निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?

(A) गोरे (B) समय पेटी (C) बेल्ट (D) काले

3. वह अक्षांश रेखा जिस पर सदैव दिन व रात की अवधि समान रहती है ?

(A) भूमध्य रेखा (B) कर्क रेखा (C) मकर रेखा (D) हिंज रेखा

4. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती हैं ?

(A) अक्षांश रेखा (B) अंतर्राष्ट्रीय रेखा (C) मिलन रेखा (D) देशान्तर रेखा

5. निम्नलिखित में से किस स्थान के प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय में अन्तर है ?

(A) नई दिल्ली (B) राँची (C) अहमदाबाद (D) नैनी

6. निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक चट्टानों की श्रेणी में रखा जाता है ?

(A) आग्नेय चट्टान (B) रूपान्तरित चट्टाने (C) अवसादी चट्टानें (D) इनमें से कोई नहीं

7. पृथ्वी के द्रव पदार्थों के घनीभूत हो जाने से बनी चट्टानों को कहते हैं ?

(A) अवसादी (B) आग्नेय (C) रूपान्तरित (D) इनमें से कोई नहीं

8. जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं क्या कहलाते हैं ?

(A) गिरिपद पठार (B) वायव्य पठार (C) अन्तरापर्वतीय पठार (D) तटीय पठार

9. धरातल के सर्वाधिक भाग पर निम्नलिखित में से किस चट्टान का विस्तार पाया जाता है ?

(A) कायान्तरित चट्टान (B) आग्नेय चट्टानें (C) अवसादी चट्टान (D) रूपान्तरित चट्टाने

10. पेट्रोलियम किन चट्टानों में पाया जाता है ?

(A) प्राचीन संस्तरित (B) आग्नेय (C) नवीन संस्तरित (D) परिवर्तित चट्टान

ये भी पढ़े-

इतिहास में करियर बनाकर, इन क्षेत्रों में पाए नौकरी

SPSC में निकली भर्ती, शीघ्र करे आवेदन

हाई कोर्ट ऑफ झारखण्ड में निकली जिला जज के पद के लिए भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News