जानिए इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

इतिहास एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानने की दिलचस्पी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम आपको इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर जानकारी दे रहे है,  जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1. वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग है ?

(A) उपनिषद् (B) अथर्ववेद (C) शुल्व सूत्र (D) शतपथ ब्राह्यण

2. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं ?

(A) ऋग्वेद (B) सामवेद (C) अथर्ववेद (D) इनमें से कोई नहीं

3. वेदों की संख्या कितनी है ?

(A) 3 (B) 4 (C) 6 (D) 8

4. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?

(A) शिक्षा (B) पशुपालन (C) कृषि (D) व्यवसाय

5. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ किसे कहा जाता है ?

(A) सामवेद (B) ऋग्वेद (C) अथर्ववेद (D) यजुर्वेद

6. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं ?

(A) सेल्युकस (B) चाणक्य (C) मनु (D) इनमें से कोई नहीं

7. कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ कौन-सा है ?

(A) गीतगोविंद (B) महाभारत (C) श्रीमद्भागवतगीता (D) इनमें से कोई नहीं

8. ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है ?

(A) भूमि (B) गोधन (C) गोधन और भूमि (D) इनमें से कोई नहीं

9. पुराणों की संख्या कितनी है ?

(A) 20 (B) 16 (C) 18 (D) 11

10. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था ?

(A) पशुपति (B) प्रकृति (C) माता (D) त्रिमूर्ति

 

नोट:- दिए गए प्रश्नो के उत्तर विकल्प में बोल्ड अक्षरों द्वारा प्रदर्शित है. 

यह भी पढ़े-

जानिए क्या कहता है 21 सितम्बर का इतिहास

इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

सामान्य ज्ञान: भारत में पहली बार

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News