इतिहास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

इतिहास यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुडी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी बड़ी-छोटी और भी अन्य की प्रकार की जानकारी देता है. आइये हम आपको जानकारी दे रहे है. इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नोत्तर के द्वारा जो आपको ज्ञान के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा में भी काम आ सकते है. जो कि इस प्रकार है... 

इतिहास संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है-

1. पल्लवों के "मोनोलीथिक राठ" कहाँ पाए जाते हैं? (a) कांचीपुरम (b) पुरी (c) महाबलीपुरम (d) अगरा

2. अजंता के चित्र में किसकी कहानियों को दर्शाया गया है? (a) रामायण (b) महाभारत (c) जाताक (d) पंचतंत्र

3. सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह क्या है? (a) कालीबंगा (b) लोथल (c) रोपड़ (d) मोहनजोदड़ो

4. कवि कालिदास किसके प्रांगण में रहते थे? (a) चंद्रगुप्त मौर्य (b) समुद्रगुप्त (c) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य (d) हर्ष

5. यात्री इब्न बतूता कहाँ से आया था? (a) मोरक्को (b)पर्शिया (c) तुर्की (d) मध्य एशिया

6. मोहनजोदड़ो में, सबसे बड़ी इमारत है: (a) महान स्नानगृह (b) एक अन्न भंडार (c) पिलार्ड हॉल (d) एक दो मंजिला घर

7. कृष्णादेवराय ने किसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे थे? (a) फ्रेंच (b) अंग्रेजों (c) पुर्तगाली (d) डच

8. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था? (a) कुशीनगर (b) सारनाथ (c) बोध गया (d) लुम्बिनी

9. महावीर की मां कौन थी? (a) यशोदा (b) प्रियदर्शी (c) त्रिशला (d) देवकी

10. गुरिल्ला युद्ध का आधार है? (a) औरंगजेब (b) अकबर (c) शिवाजी (d) बालाजी राव

11. निम्नलिखित में से बौद्ध साहित्य को पहचानिए: (a) त्रिपिताकास (b) उपनिषदों (c) अंग (d) अरन्यकास

12. सेलेकस निकेटर द्वारा हार गया था (a) अशोक (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) बिंदू सारा (d) ब्रिहद्रथा

13. सिंधु घाटी सभ्यता की महत्वपूर्ण विशेषता थी (a) शहरी सभ्यता (b) कृषि सभ्यता (c) मेसोलिथिक सभ्यता (d) पीलेओलिथिक सभ्यता

14. अलेक्जेंडर की मृत्यु के बाद उसके साम्राज्य का पूर्वी भाग किसके पास आया था? (a) सेलेकस निक्टर (b) मेनांडर (c) रुद्रधमन (d) कनिष्क

15. प्रारंभिक बौद्ध ग्रंथ किसमें लिखे गये थे: (a) प्राकृत ग्रंथ (b) पाली ग्रंथ (c) संस्कृत ग्रंथ (d) चित्रमय ग्रंथ

यह भी पढ़े-

जानिए भारत की मिट्टी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

जानिए भारतीय संविधान की कुछ धाराओं के बारे में

मानव विज्ञान से जुड़े महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

  जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News