विज्ञान सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...

1. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?

(A) प्रकीर्णन (B) व्यतिकरण (C) अपवर्तन (D) प्रकाश

2. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?

(A) काला (B) लाल (C) सफेद (D) नीला

3. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?

(A) अवतल लेंस (B) उत्तल लेंस (C) सिलिंडरी लेंस (D) द्विफोकसी लेंस

4. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है ?

(A) हरा (B) बैंगनी (C) लाल (D) नारंगी

5. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?

(A) न्यूट्रॉन (B) प्रोटॉन (C) इलेक्ट्रॉन (D) पोजिट्रॉन

6. अतिचालक का लक्षण है ?

(A) उच्च पारगम्यता (B) अनन्त पारगम्यता (C) शून्य पारगम्यता (D) निम्न पारगम्यता

7. शुष्क सेल है ?

(A) प्राथमिक सेल (B) द्वितीयक सेल (C) तृतीयक सेल (D) इनमें से कोई नहीं

8. तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया ?

(A) लॉर्ड लिस्टर (B) बेंजामिन फ्रेंकलिन (C) ग्राहम बेल (D) इनमें से कोई नहीं

9. विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?

(A) लोहा (B) यूरेनियम (C) ताँबा (D) ये सभी

10. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?

(A) डायनेमो (B) विद्युत् मोटर (C) ट्रान्सफॉर्मर (D) इनमें से कोई नहीं

 

इन्हें भी पढ़े-

विज्ञान से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

विज्ञान से सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर

विज्ञान से जुड़े कुछ खास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News