विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हड्डियां होती है ? Ans = 206

2. आग मे कौन-सा पदर्थ नही जलता है ? Ans = एसबेस्ट्स

3. सबसे कठोर धातु कौन सी होती है ? Ans = हीरा

4. कौन-सा पदार्थ पानी मे जलता है ? Ans = सोडियम

5. सबसे जहरीला पदार्थ कौन-सा होता है ? Ans = रेडियम

6. किन-किन धातुओ को मिलाकर पीतल बनाते है ? Ans = तांबा व जस्ता

7. किन - किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है ? Ans = अल्युमीनियम व निकल

8. कौनसी गैस हवा मे जलती है ? Ans = कार्बन मोनिऑक्साइड

9. वायुमण्डल मे कौनसी गैस नही है ? Ans = क्लोरीन

10. कौन-सा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे पाया जाता है ? Ans = अभ्रक

11. बर्फ पानी मे क्यो तैरता है ? Ans = इसका सापेछित गुरुत्व/घनत्व पानी के गुरुत्व/घनत्व से कम होता है.

 

ये भी पढ़े-

केवी के 28 स्कूलों के 4,912 छात्रों सहित शिक्षकों को प्रदान किये जायेगे टैबलेट

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की भर्ती के लिए अधिसूचना

जानिए, क्या कहता है 15 अक्टूबर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News