विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. घड़ी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदार्थ क्या है Ans = रेडियम

2. थर्मामीटर मे चमकने वाला पदार्थ क्या है Ans = पारा

3. कौन सी गैस सूंघने पर आदमी हंसने लगता है ? Ans = नाइट्र्स आक्साइड (NO2)

4. मनुष्य के आंसू मे क्या पाया जाता है ? Ans = सोडीयम क्लोराइड

5. पीने के पानी मे कौनसी गैस मिलाते है ? Ans = क्लोरिन (CL)

6. बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है ? Ans = नाइक्रोम का तार

7. पानी किस गैस से मिलकर बनता है ? Ans = हाइड्रोजन और आक्सीजन

8. किस ग्रह को इवनिग स्टार (शाम का तारा ) कहते है ? Ans = शुक्र ग्रह

9. किस ग्रह को रेड स्टार (लाल तारा) कहते है ? Ans = मंगल ग्रह

10. पेड़ की पत्तियो का रंग हरा क्यो होता है ? Ans = क्लोरोफिल के कारण

ये भी पढ़े-

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

न शिक्षक, न चार दीवारी, तो कैसे होगा छात्रो का भविष्य उज्जवल?

सरकारी नौकरी चाहते है तो, न करे ये गलतियां

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News