जीव विज्ञान सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण पश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

खुजली का रोग स्केबीज का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) जीवाणु (B) प्रोटोजोआ (C) सूक्ष्म कीट (D) कवक

'एथलीट फुट' नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है ?

(A) जीवाणु (B) निमेटोड (C) प्रोटोजोआ (D) कवक

प्रथम वियुक्त प्रतिजैविकी कौन-सा था ?

(A) टेरामायसिन (B) पेनीसिलीन (C) निओमायसिन (D) इनमें से कोई नहीं

रिंग रोग के नाम से जाता है ?

(A) शैवाल रोग (B) वार्ट रोग (C) बंकी टॉप (D) मोजैक रोग

वह उत्तक जो द्वितीयक वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?

(A) जाइलम (B) कैम्बियम (C) कार्टेक्स (D) फ्लोएम

व्यापारिक कॉर्क प्राप्त होती है ?

(A) जाइलम से (B) संवहन कैम्बियम से (C) कार्क कैम्बियम से (D) फ्लोएम से

किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं ?

(A) ऑक्सिन (B) एबसिसिक एसिड (C) साइटोकाइनिन (D) जिबरेलिन

कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन है ?

(A) एबसिसिक एसिड (B) जिबरेलिन (C) साइटोकाइनिन (D) इनमें से कोई नहीं

कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र होता है ?

(A) राइबोसोम (B) माइटोकॉण्ड्रिया (C) केन्द्रक (D) इनमें से कोई नहीं

दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है, इसमें निहित प्रक्रम है ?

(A) अधिशोषण (B) सक्रिय गमन (C) परासरण (D) वैद्युतक संचलन

यें भी पढ़ें-

यहां निकली निदेशक पद पर भर्ती, 1 लाख रु होगा वेतन

यहां निकली 10th पास के लिए 350 से अधिक पदों पर भर्ती

हिंदी मीडियम विद्यार्थियों के लिए यह हैं करियर की अपार संभावनाएं

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News