आपको भी है जिओ ऑफर में है समस्या तो करे ये उपाय

नई दिल्ली : जब से रिलायंस ने जिओ ऑफर दिया है टेलिकॉम बाजार में ऑफर्स की भरमार लगी हुई है | लेकिन अभी तक का सबसे अच्छा ऑफर रिलायंस द्वारा ही दिया जा रहा है क्योंकि इस ऑफर में 31 दिसम्बर तक के लिए सभी सेवाएं फ्री है | लेकिन यूज़र की सबसे बड़ी शिकायत यही है की वो इन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे है | शिकायत लगातार मिल रही है की किसी के फोन से कॉल नहीं लगता तो किसी का जिओ नेट नहीं चल रहा है | ऐसे में हम आपको बताते है क्या करना है

1 - सबसे पहले देख लें कि आपके फोन में VoLTE सपोर्ट है या नहीं। जियो4जीवॉयस से कॉल करने के लिए आपके फोन में VoLTE फीचर्स होना अनिवार्य है। इस फीचर से आप डाटा नेटवर्क के जरिए कॉल कर पाते हैं, जो आपको एचडी वॉयस और वीडियो की सुविधा देता है।

2 - यदि आपके सिम का टेली-वेरिफिकेशन न हुआ हो तो इसके लिए आप 1977 डायल करें, यह आपको जियो वेरिफिकेशन की सेवा उपलब्ध कराएगा। प्रक्रिया पूरी करें और वेरिफिकेशन कम्पलीट करें।

3 - जिओ सेवा का लाभ उठाने के लिए अब अपना मोबाइल डाटा चालू करे |

4 - हो सकता है आपका नंबर जिओ एप से कॉन्फ़िगर नहीं हुआ हो तो यह भी चेक करे और कॉन्फ़िगर करे |

5 - यदि फिर भी समस्याएं है तो फोन को रीस्टार्ट करे |

इस ऐप से कमाए 3.9 लाख रु. तक का कैश

 

Related News