आज सूर्य के सामने छा जाएगा काला धब्बा, ग्रहण को लेकर बनी कई मान्यताऐं

नई दिल्ली : सितंबर माह की पहली ही तारीख को खगोलप्रेमियों को एक शानदार नज़ारा दिखाई देगा। जी हां, आज सुबह 11.40 बजे से ही सूर्यग्रहण का नज़ारा लोगों के बीच उत्सुकता बिखेरेगा। दूसरी ओर 2 बजे यह ग्रहण अपनी पूर्णता पर होगा। गौरतलब है कि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा। मगर इस दिन सूर्य के क्षेत्र में काला घेरा रहेगा और यह लगभग सूर्य के सारे क्षेत्र को ढांक लेगा।

ये ग्रहण भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और फिजी में नहीं दिखेगा। मगर अफ्रीकी शहरों में जरूर ग्रहण का प्रभाव होगा। तो दूसरी ओर नाॅर्थ अमेरिका, योरप व पर्थ में ग्रहण आंशिक तौर पर नज़र आएगा।

माना जा रहा है कि एशियाई देशों में ग्रहण के बाद तूफान व भूकंप आ सकता है। इस ग्रहण के बाद अगला ग्रहण वर्ष 2017 में नज़र आएगा। यह खग्रास श्रेणी का ग्रहण होगा। इस ग्रहण का विभिन्न राशियों के जातकों पर अलग -अलग प्रभाव होगा।

शुक्र की किरणों का हमारे जीवन पर अखंडनीय प्रभाव पड़ता है

Related News