नया सॉफ्ट और फ्लेक्जिबल कीबोर्ड जल्दी होगा लॉन्च

हम अपने डेस्कटॉप को तो हमेशा ही अपडेट रखते है पर कीबोर्ड को हम जैसा इस्तेमाल करते है वह हमेशा वैसा ही रहता है. सभी प्लास्टिक के सख्त कीबोर्ड का इस्तेमाल करते है. इस कीबोर्ड का इस्तेमाल करते समय कभी कभी हाथ में दर्द भी होने लगता है. पर अब एक ऐसा कीबोर्ड आ गया है जो बहुत ही सॉफ्ट और फ्लेक्जिबल है.

इस कीबोर्ड का निर्माण ऑकलैंड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिको ने किया है. इस कीबोर्ड को बेहद ही लचीले रबर का बनाया गया है. इस कीबोर्ड को 90 डिग्री के कोण पर उन्मुख दो संवेदन परतो से बनाया गया है. यह कीबोर्ड एक सिंगल परतदार संरचना है. इसकी सतह को 9 अलग अलग संवेदन क्षेत्रो में बांटा गया है.

इस कीबोर्ड को मार्केट में लाने के पहले टेस्ट किया जा रहा है. इस कीबोर्ड की कार्यक्षमता अच्छी होगी तो आप जल्दी ही एक सॉफ्ट और फ्लेक्जिबल कीबोर्ड का इस्तेमाल करेंगे.

Related News