उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो चंबल में कूदा छात्र

कोटा : यहां एक छात्र ने चंबल नदी में इसलिये कूदकर अपनी जान दे दी क्योंकि वह अपने माता पिता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका था। छात्र ने आत्महत्या करने के पहले अपने दोस्तों से बात करते हुये पीड़ा जाहिर की थी। पुलिस ने बताया कि चंबल नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाला छात्र अमन गुप्ता बिहार के हाजीपुर में रहने वाला था और वह कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश के लिये तैयारी कर रहा था।

पुलिस के अनुसार अमन को यह महसूस हो रहा था कि उसे जिस उम्मीद के साथ माॅं बाप ने कोटा भेजा था, वह पूरा नहीं कर पा रहा है और इसके चलते ही उसने आत्महत्या कर ली। सेल्फी ली और फिर रोता रहा बताया गया है कि चंबल में कूदने के पहले अमन ने किनारे पर बैठकर सेल्फी लेते हुये वीडियो बना लिया था।

वह रोते हुये अपने को माफ करने के लिये कहता रहा। उसने मौत को गले लगाने के पहले दोस्तों से भी बात की थी और कहा था कि उसे यह दुःख है कि वह अपने माता पिता के स्वप्न को पूरा नहीं कर सका है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। .

सेल्फी लेने के प्रयास में दो युवको की चंबल नदी में डूबने से मौत

Related News