फोन को हैकिंग से बचाएगा स्नोडन का यह खास डिवाइस

अगर आप अपने फोन को पूरी तह से हैकिंग और ख़ुफ़िया एजेंसी से बचाना चाहते हो तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है. जिसके चलते रूस में शरण लेकर रह रहे अमेरिका के कंप्यूटर प्रफेशनल और CIA के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडन एक ऐसा डिवाइस बना रहे हैं, जो स्मार्टफोन्स को सरकार के जासूसों के साथ साथ हैकिंग से बचाने में सक्षम होगा.

यह  फोन केस कई मायनो में बेहद महत्वपूर्ण मन जा रहा है. जिसके चलते आप इससे ऑपरेटिंग सिस्टम को हैक करने की कोशिशों के बारे में पता लगाकर यह डिवाइस को और सिक्यॉर बना देगा. यह डिवाइस एक प्लास्टिक केस है, जो ऐपल आईफोन 6 के ऊपर स्लाइड करके चढ़ाया जा सकता है. जिससे आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हो. हालांकि अभी इसके उपयोग को लेकर कोई जानकरी नही मिली है.

रिलायंस देगा जियो फाइबर टु द होम सर्विस में 1Gbps ..

Related News