स्नैपडील ने छोटे विक्रेताओं के लिए लॉन्च किया 'शोपो'

ई-कॉमर्स की अग्रणी कंपनी स्नैपडील ने बुधवार को अपना मोबाइल एप 'शोपो' लॉन्च किया. स्नैपडील के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल बहल ने बताया कि 'शोपो' को छोटे विक्रेताओं, कारीगरों, व्यक्तिगत विक्रेताओं और घरेलू उद्यमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह ऐप अभी IOS और एंड्रायड स्मार्टफोन पर उलब्ध होगा. उन्होने बताया कि यह बिना कमीशन वाला मोबाइल मार्केट प्लेस है जिसपर उपभोक्ता आसानी से अपना पंजीकरण कर सकेगा. जिसके बाद उपभोक्ता इस ऐप के माध्यम से खरीदार और विक्रेता खरीद-बिक्री कर सकते हैं.

बहल ने बताया कि हमारा लक्ष्य अगले 1 साल में 10 लाख दुकानों को ऑनलाइन करना है. और इस महीने में कंपनी ने इस नए प्लेटफॉर्म पर 4,500 दुकानों के 30 हजार उत्पादों को सूचीबद्ध किया है. उन्होंने बताया कि स्नैपडील के पास अभी लगभग 500 शहरों के 1,50,000 विक्रेता हैं. कंपनी के पास 1.2 करोड़ उत्पादों की सूची है.

बहल ने कहा, 'अभी देश के 0.1 प्रतिशत से भी कम छोटे और मझोले कारोबार ऑनलाइन है और शोपो ने ऐसा प्लेटफॉर्म पेश किया है. जिसपर दुकान स्थापित करना काफी आसान है.'

Related News