सोशल मीडिया पर भिड़ी स्नैपडील और फ्लिपकार्ट

हाल ही में जहाँ एक तरफ चीन की प्रमुख ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा के द्वारा भारतीय बाजार में उतरने की योजना बनाई जा रही है. वहीँ यह भी सुनने में आ रहा है कि इस मामले को लेकर देश की दो शीर्ष आनलाइन खुदरा कंपनियों फ्लिपकार्ट और स्नैपडील में आज सोशल मीडिया पर तकरार हो गई है.

गौरतलब है कि अलीबाबा के द्वारा हाल ही में पेटीएम और स्नैपडील में निवेश किया गया है. और इसके साथ ही कंपनी ने यह बताया था कि भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से आने की योजना है. इस घटना को लेकर फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल ने टवीटर पर लिखा है कि अलीबाबा ने अब सीधे तौर पर अपना परिचालन शुरू करने का फैसला किया है जिससे यह पता चलता है कि भारत में उनके निवेश का अब तक का प्रदर्शन कितना खराब रहा है.

इस मामले में स्नैपडील के कुणाल बहल ने भी अपनी बात रखने के लिए टवीटर का ही सहारा लिया है. यहाँ उन्होंने लिखा है कि क्या मोर्गन स्टेनली ने फिलपकार्ट में पांच अरब डालर के बराबर की बाजार हैसियत हाल में गटर में (टायलेट सीट का प्रतीक) नहीं बहा दी? अपने कारोबार पर ध्यान दा, टीका टिप्पणी छोड़ो (मुस्कान का प्रतीक).

Related News