सांप से की जा रही है यहाँ लोगों की मसाज

दुनिया में लोगो की थकान और तनाव को दूर करने के लिए कई तरह की मसाज की जाती है. इसी सिलसिले में आज हम आपको एक अनोखी मसाज के बारे में बताने जा रहे है. जहाँ लोग साँप से मसाज करवातें है. इंडोसिया में इस तरह के मसाज पार्लर काफी चलन में है.

जहाँ लोगो को अलग-अलग प्रजीतियों के सांपो से मसाज दी जाती है. इन साँपो में किसी तरह का जहर नहीं होता है. यहाँ आने वाले कस्टमर्स को अलग-अलग प्रजातियों के और अलग-अलग आकार के साँप मुहैया करवाए जाते है.

वेसे ये तरिका काफी पुराना नहीं है. लोग काफी पहले से ही तनाव से मुक्ति पाने के लिए साँपो से मसाज लेते रहे है. लोगो का ऐसा मानना है की इस तरीके से तनाव में काफी जल्दी आराम मिल जाता है.

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-

Photos : ये हैं दुनिया के कुछ अनोखे और काम के अविष्कार

देखिये आईपीएल (IPL) से जुड़े 10 अमेजिंग फैक्ट्स

Video : ये इंसान अपने पैर से नहीं, बल्कि अपने सर से चढ़ता है सीढ़ी

Related News