स्मृति ने डीयू को पत्र लिख ‘आतंकी’ शब्द हटाने को कहा

नई दिल्ली: दिल्ली विश्व विद्यालय की पुस्तक में शहीद भगत सिंह को आतंकी बताए जाने पर परिजनों की आपत्ति और संसद में मामला उठने पर मानव संसाधन मंत्रालय हरकत में आया. मंत्री स्मृति ईरानी ने डीयू को पत्र लिखकर सम्बन्धित पुस्तक में संशोधन कर भगतसिंह के लिए लिखा आतंकी शब्द को हटाएं|

गौरतलब है कि ‘स्वतंत्रता के लिए भारत का संघर्ष’ शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक के 20 वें अध्याय में भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, सूर्य सेन आदि अन्य क्रांतिकारियों को आतंकवादी बताया गया है, यही नहीं चटगाँव आन्दोलन को भी आतंकी कृत्य करार दिया गया है|

शहीद भगतसिंह के परिजनों ने मानव संसाधन मंत्रालय से उक्त मामले में हस्तक्षेप कर पुस्तक में संशोधन करने की मांग की थी. उधर, भगतसिंह के परिजनों ने डीयू के कुलपति योगेश त्यागी से भी मुलाकात की. उन्होंने भी इस मामले को देखने का आश्वासन दिया|

Related News