स्मृति ने दिए 100 रूपये तो मोची ने चप्पल में लगा दिए ज्यादा टांके

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बड़े दिनों बाद फिर सुर्ख़ियों में है. हालाँकि इस बार उनका नाम किसी विवाद से नहीं जुड़ा है. दरअसल उनसे जुडी एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. दरअसल स्मृति ईरानी इशा फाउंडेशन के एक सेशन को संबोधित करने तमिलनाडु पहुंची थी. इस दौरान फ्लाइट से उतरते समय उनकी चप्पल की पट्टी टूट गई.

एयरपोर्ट से 16 किलोमीटर दूर उन्हें पेरुर के पास एक मोची मिला. ऐसे में स्मृति ईरानी, मोची को पास पहुंची और अपनी चप्पल ठीक करने को कहा. चप्पल ठीक करने के बाद मोची ने स्मृति ईरानी से 10 रुपए मांगे. इसके बाद स्मृति ईरानी ने उसे 100 रूपये दिए और कहा चेंज वेंडा (चेंज की जरुरत नहीं है).

दरअसल उनसे ऐसा तमिलनाडु बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी वनाथी श्रीनिवासन ने कहने को कहा था. इसके बाद मोची ने उनकी चप्प्ल में कुछ और टांके लगा दिए. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी की सादगी की तारीफ कर रहे है.

पटेल की जयंती को बीजेपी ने बनाया पुण्यतिथि

Related News