शोध में खुलासा धूम्रपान छोड़ने के बाद बढ़ जाता है वजन

वॉशिंगटन : शोध में खुलासा हुआ है की अत्यधिक तरीके से सिगरेट पीने वाला व्यक्ति अगर धूम्रपान छोड़ता है तो उसका वेट अनुमानित रूप से बढ़ जाता है. खबर के अनुसार शोधकर्ताओं के मुताबिक, रोजाना पी जाने वाली सिगरेटों की संख्या और मौजूदा BMI 'कद और वजन का अनुपात' से यह बताया जा सकता है कि व्यक्ति के वजन में कितना बदलाव आएगा वह भी सिगरेट छोड़ने के बाद.

शोध में पेन स्टेट कॉलेज ऑफ मेडिसिन के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के डायटिशन सुजैन वेलडीर के दोहराया की मनुष्य के मन में सिगरेट को छोड़ने की बात आते ही उनको चिंता सताने लगती है व वे वजन बढ़ने की बात पर टेंशन में आ जाते है. वजन बढ़ने में योगदान देने वाले निजी कारकों को बेहतर ढंग से समझने के लिए रिसर्चर्स ने नैशनल हेल्थ ऐंड न्यूट्रिशन इग्जैमिनेशन सर्वे में 12,204 लोगों पर शोध किया गया था।

Related News