मुस्कान है जीवन की अनमोल औषधि

कहते हैं कि मुस्कान एक बड़ी औषधी है। यह मुफ्त में ही मिल जाती है। आप मुस्कुरा दीजिए और सामने वाला अपने आप ही मुस्कुरा उठता है। यही नहीं वर्ल्ड स्माईल डे आज मनाया जा रहा है। लोग खुलकर मुस्कुरा रहे हैं। कोई अधिक मुस्कुरा रहा है तो कोई कम मुस्कुरा रहा है। परेशानी यह है कि मुश्किल परिस्थितियों में स्माईल उन्हें मजबूत कर सकती है। स्माईल सकारात्मकता लाती है। मुस्कुराहट एक कर्व है जिससे कई तरह की परेशानियां हल होती हैं। मुस्कुराने से आपके अंदर सकारात्मक उर्जा आती है। मुस्कुराने में मेहनत नहीं लगती दूसरी ओर इसके लाभ भी बहुत हैं। 

मुस्कुराने से प्रेम परवान चढ़ता है। यही नहीं यदि आप किसी परेशानी में हैं तो आप मुस्कुराईये आप उसे मात भी दे सकते हैं। मैसाचुसेट में कमर्शियल आर्टिस्ट और हार्वे बाल द्वारा एक युक्ति सुझाई गई। जिसके कारण हार्वे स्मिाइलि फेस बनाने में प्रसिद्ध हो गए। आप एक प्रयोग भी कर सकते हैं। एक पेपर शीट पर स्माईलि का सिंबाॅल बनाऐं और फिर देखें सभी के चेहरों पर स्माईल छा जाएगी। 

Related News