स्मार्टफोन हो रोजगार का साधन : रविशंकर

भोपाल : शहर में आयोजित 10 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के अंतर्गत केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रोजगार को लेकर बढ़ावा दिया है . यहाँ रविशंकर प्रसाद का कहना है कि स्मार्टफोन को लोगों के लिए रोजगार का साधन बनाना चाहिए. गौरतलब है कि यह देखा जा रहा है कि आये दिन देश कंप्यूटर और स्मार्टफोन को लेकर तरक्की की ओर अग्रसर हो रहे है और यदि ऐसे में इसे रोजगार का ही एक साधन बना दिया जाये तो यह इस क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय काम होगा.

रविशंकर ने यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किये गए अभियान डिजिटल इंडिया का हवाला देते हुए यह कहा है कि स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी के उपयोग से रोजगार मुहैया किये जा सकते है. गौरतलब है कि सुचना की इस तकनीक से लोगो का जीवन भी बहुत आसान हुआ है इस दौरान यदि कंप्यूटर और स्मार्टफोन से रोजगार को बढ़ावा दिया जाता है तो यह देश के लिए लाभ का विषय साबित हो सकता है.

Related News