स्मार्ट ग्लास से हवा में देख सकते है वर्चुअल कीबोर्ड

एडवांस इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिको ने एक बहुत अच्छे स्मार्ट गिलास ग्लास का निर्माण किया है. यूजर्स इसमें वर्चुअल कीबोर्ड का इस्तेमाल करके टेक्स्ट मेसेज को इंटरनैट सर्फिंग के साथ टाइप कर सकते है, इस इंस्टिट्यूट ने 'के -गिलास' को अपडेट किया है. कम्पनी अपने इस नए अपडेट को 'के-ग्लास 3' नाम दिया है. इसमें यूजर्स को आठ बैटरियां मिलेगी.

आज के युग में कम बैटरी वाले माऊंटड डिस्पले देखने को मिलते है. 'के-ग्लास 3' को प्रोफेसर ने कम पावर वाले नेचुरल UI और UX प्रोसेसर के साथ बनाया है. कम पावर होने से इसमें टाइप करना बहुत आसान होता है. इस टीम ने कहा है कि वह इसका निर्माण करके सफल महसूस कर रही है.

यह 126.1 मिलीवाटस शक्ति को कंज्यूम करने में भी सफल रहा है. इसमें स्टीरियो विजन कैमरा भी दिया गया है जिसे फ्रंट में लगाया गया है. यह अपना कम 3D विजन की तरह करता है.

Related News