दुनिया को हँसाकर रुखसत हुए सबसे छोटे शख्स चंद्र बहादुर दांगी

काठमांडु। विश्व के सबसे छोटे आदमी का विश्व रिकार्ड बना चुके चंद्र बहादुर दांगी जो की पुणे के रैम्बो सर्कस से बहुत समय से जुड़े हुए थे. उनकी शुक्रवार को अमेरिका में इलाज के दौरान मौत हो गई. चंद्र बहादुर दांगी को 2012 में सबसे कम उम्र के व्यक्ति के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया था. चंद्र बहादुर दांगी की लंबाई महज 21.5 इंच थी. तथा दांगी से पहले यह ख़िताब भारत के गुल मुहम्मद के नाम पर था उनकी लंबाई 22.4 इंच थी. 

तथा दांगी ने गुल मुहम्मद को टक्कर दी थी. चंद्र बहादुर दांगी की अभी तक शादी नही हुई थी व इस बात का उन्हें बहुत ही अफ़सोस था. तथा अपने छोटे कद के चलते वे बाहर घूमना चाहते थे. उनकी मौत पर पुणे के रैम्बो सर्कस के मालिक सुजीत दिलीप ने कहा कि आज चंद्र बहादुर की निमोनिया से हुई दुखद: मौत से हमारे सर्कस के अधिकतर कर्मचारी स्तब्ध है व दुःख में है. वे वहां पर काफी मिलनसार थे. चंद्र बहादुर दांगी की उम्र 75 साल की थी. 

 

Related News