Skype के नए अपडेट के बाद कोई पता नही कर पायेगा यूजर का IP एड्रेस

वीडियो कॉलिंग सॉफ्टवेयर Skype ने अपना एक नया अपडेट पेश किया है. पहले Skype इस्तेमाल करने वाले यूजर्स दूसरे यूजर्स का IP देख लेते थे पर अब इस अपडेट के बाद यूजर्स किसी और का IP नही देख पाएंगे. कम्पनी ने पहले ऐसा फीचर भी जारी किया था जिसमे IP को हाइड करने का ऑप्शन भी दिया गया था. कम्पनी ने अपने सभी यूजर्स के लिए डिफॉल्ट ऑप्शन करने का फैसला लिया है.

कम्पनी ने यूजर्स के IP एड्रेस के बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है. अब कोई भी किसी और यूजर का IP एड्रेस नही जान पायेगा. इस अपडेट के बाद यूजर्स IP एड्रेस पता करने वाले लोगो से बच जायेंगे. इस अपडेट के बाद वीडियो चैटिंग करने वाले यूजर्स और गेमर्स को कोई परेशानी नही होगी.

इस अपडेट को बहुत महत्वपूर्ण अपडेट माना जा रहा है. गेम खेलने वाले यूजर्स के कम्प्यूटर पर DDOS अटैक होता था जिसकी वजह से गेम हार जाते थे.

Related News