Skype का नया वर्जन आया सामने

हाल में स्काइप ने आई.ओ.एस. डिवाइस के लिए आईट्यून एप स्टोर द्वारा स्काइप का नया वर्जन लांच कर दिया है. जिसकी खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल आप बिना फोन को हाथ लगाए भी कर सकते है.

जिसके चलते इस बदलाव में स्काइप के नए 6.25 वर्जन में आई.ओ.एस. 10 ए.पी.आई. को जोड़ा गया है. इसके साथ ही इसमें सिरी (वाॅयस असिस्टैंट) को जोड़ा गया है.

इस फीचर्स कि खास बात यह है कि इसमें स्काइप काॅल करने के लिए आपको बटन नही दबाना पड़ेगा. इसमें आप सीरी से कॉल करने के लिए कहेगे तो सीधे स्काइप कॉल हो जाएगी. यह फीचर स्काइप कांटैक्ट्स फोन बुक के साथ काम करता है.

आधार से जुड़ेगा स्काइप, आईडी जाँच में कर सकता है काम

Related News