डार्क फेस कलर और टैनिंग दूर करने के लिए वरदान है ये फेस मास्क, जाने

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है डार्क स्किन टोन को लिघ्तें उप करने के लिए कुछ टिप्स के बारे में।  वैसे तो स्किन टोन का लाइट या डार्क होना आम बात है। और जरूरी भी नहीं कि हर किसी की स्किन डार्क या लाइट हो। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए डार्क स्किन टोन को काफी हद तक निखारा जा सकता है। यहां एक ऐसे फेस मास्क के बारे में बताया जा रहा है जो डार्क स्किन टोन के लिए एकदम परफेक्ट है। सबसे पहला मास्क है चना और निम्बू क यह मास्क चना और नींबू का बना होता है। डार्क स्किन के लिए इसे इसलिए बेस्ट माना जाता है क्योंकि चना स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड सेल्स को रिमूव करता है। पिंपल्स दूर करता है और सनटेन भी निकाल देता है। इतना ही नहीं, यह चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करने में मदद करता है। वहीं नींबू में स्किन लाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। जब चना और नींबू की ये प्रॉपर्टीज एक साथ मिलती हैं तो चेहरे पर जादुई असर तो दिखेगा ही।

वही इससे बनाए के लिए  आपको 2-3 चम्मच चने का आटा या फिर बेसन लें और उसमें 1 नींबू का रस मिलाएं। 2-3 बूंद गुलाब जल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मास्क को चेहरे पर अच्छी तरह से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। आधा घंटे बाद धो दें। इस मास्क को चेहरे पर हफ्ते में 2 दिन लगाएं। कुछ ही वक्त में असर दिखने लगेगा।

दिवाली के प्रदूषण से ड्राई हो गई है स्किन तो करिये यह उपाय

लड़के अक्सर शेविंग के दौरान करते है ये गलतिया, हो जाइये सावधान

अदरक से मिलते है इतने सारे सौंदर्य लाभ, जाने यहाँ

Related News