भूस्खलन में रबर फैक्ट्री के 6 कर्मचारियों की मौत

बीजिंग : दक्षिण-पश्चिमी चीन में भूस्खलन से एक फैक्ट्री के पास बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 6 कर्मचारियों की मौत हो गई। भूस्खलन रबर की फैक्ट्री के पास हुआ। शुक्रवार को जब यह हादसा हुआ तब सभी कर्मचारी 50 मीटर लंबे एक टीले पर दीवार बनाने में लगे हुए थे।

यह टीला फैक्टी परिर से सटी हुआ है और पहाड़ी का हिस्सा है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हु ने बताया कि टीला ढहने से 7 कमचारी मिट्टी के ढेर में दब गए। जल्दी-जल्दी में बचाव दल ने एक को बाहर निकालने में सफल रहे, जब कि शेष 6 की मौत हो गई

बचाए गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके मस्तिष्कका ऑपरेशन करने के बाद वो कोमा में चला गया। रात भर बचाव दल ने तलाशी अभियान जारी रखी, सभी मृतकों का शव बाहर निकाला जा चुका है।

Related News