भूटान से भारत लाया जा रहा था सांप का जहर,100 करोड़ का स्नेक वीनम जब्त

जलपाईगुडी:  पश्चिम बंगाल के बेलकोबा में वन विभाग ने तस्करों के कब्जे से अधिक मात्रा में सांप का जहर (स्नेक वीनम) बरामद किया है जिसकी कीमत तक़रीबन 100 करोड़ है. शनिवार को फॉरेस्ट पुलिस ने सांप के जहर तस्करी के आरोप में 6 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी पड़ोसी देश भूटान से इस जहर की तस्करी करते हैं और भारत के कई हिस्सों में अच्छी कीमत पर बेचते हैं. 

बैकुंठपुर फॉरेस्ट रेंज के अधिकारी संजय दत्त ने जानकारी दी कि फॉरेस्ट पुलिस ने बेलकोबा से 6 लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपी तीन बाइक पर सवार थे, सांप का जहर भूटान से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था. आरोपियों ने एक स्कूल बैग के अंदर जहर को गुप्त रूप से रखा था. विशेषज्ञों का मानना है कि सांप के जहर का प्रयोग सर्पदंश को कम करने वाली दवाएं बनाने काम आता है. देश के कई हिस्सों में इसकी काफी मांग है.

Related News