ओएनजीसी हेलीकॉप्टर हादसे में छह शव हुए बरामद

पिछले शनिवार मुंबई तट के पास समुद्र में पवनहंस हेलीकाप्टर गिर गया था. इसमें करीब सात लोग सवार थे. इन सात सवारों में से छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए है. तटरक्षक ने कहा है कि हमें शव कि जानकारी कपूर हॉस्पिटल ने शाम को मिली और पता लगा कि छह शव इस हॉस्पिटल में है. भ्रम को लेकर कहा है कि पिछले 13 जनवरी को ओएनजीसी को छठे व्यक्ति के शरीर के हिस्से इन पांच शवों के साथ सोप दिए गए है.  

तटरक्षक ने यह भी कहा है कि ओएनजीसी ने एक और शव बरामद किया है. इस शव के बाकी के हिस्सों की तलाश की जा रही है. 13 जनवरी को तटरक्षक के जहाजों ने शव बरामद कर लिए थे. इनमे से अधिकतर शव छिन्न-भिन्न हो गए थे. इसी वजह से अधिकारी पता नहीं लगा पाए कि मिले हुए शव पांच शव थे या छह. 

ओएनजीसी के पोत समुद्र सेवक ने हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर के चालक दल के एक लापता सदस्य की बॉडी आज बरामद कर ली गई है. साथ ही हेलीकॉप्टर के हिस्से भी बरामद किये गए है. इनमे रोटर ब्लेड, मैं गियर बॉक्स सहित कई हिस्से मिले है. 

इजरायल के प्रधानमंत्री के विरोध में उतरे वामपंथी

लापता हुए तोगड़िया बेहोशी की हालत में मिले

ताजमहल को निहारेंगे नेतन्याहू

Related News