NIA ने IS आतंकी सिराजुद्दीन के खिलाफ दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, 26/11 की तर्ज़ पर आतंकी हमले की कर रहा था साजिश

जयपुर: एनआईए द्वारा आईएसआईएस के आतंकी सिराजुद्दीन के खिलाफ स्थानीय कोर्ट में 2500 पेज की चार्जशीट दाखिल की गयी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में बतौर मार्केटिंग मैनेजर काम करने वाले सिराज को राजस्थान एटीएस ने दिसंबर 2015 में अरेस्ट किया था. 

चार्जशीट के अनुसार, सिराजुद्दीन मुंबई 26/11 हमले की तर्ज़ पर हमले की साजिश रच रहा था. 2008 में मुंबई में यह हमला लश्कर-ए-तैयबा ने किया था. सिराज लगातार आईएसआईएस के संपर्क में था. उसने मुंबई में ऐसे हमलों की जगह तय करने के लिए रैकी भी कर ली थी. सिराज कश्मीर को इस्लामिक स्टेट का गढ़ बनाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जोड़ रहा था.

साथ ही चार्जशीट में सिराजुद्दीन की सोशल मीडिया चैट्स का भी खुलासा हुआ है. पहले से शादीशुदा सिराज चैट्स के जरिए सारी बातें अपनी गर्लफ्रेंड कनिका से शेयर करता रहा. वह सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर वह आईएस के सभी एजेंट्स और हैंडलर्स से बात करता था. वह एक लड़की का ब्रेन वॉश कर उसे लेकर लीबिया ले जाने की फिराक में था.

Related News