Whatsapp का नया फीचर तेजी से जीत रहा दिल, ऐसे करें Single Stickers डाउनलोड

Whatsapp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बार फिर नया फीचर जारी कर दिया है. जानकरी के मुताबिक, Whatsapp ने Android यूजर्स के लिए एक नया बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है. अब कम्पनी ने सिंगल स्टीकर डाउनलोड करने के लिए जारी कर दिया है. इसे सबसे पहले WABetaInfo ने नोटिस किया था. 

बता दें कि अब तक यूजर्स को एक सिंगल स्टीकर को डाउनलोड करने के लिए स्टीकर्स का पूरा पैक डाउनलोड करना पड़ता था. वहीं अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. तह अब ऐसा है कि आप जिस स्टीकर्स का इस्तेमाल चाहते हैं सिर्फ उसे ही स्टीकर्स पैक से डाउनलोड कर सकेंगे. इसे कंपनी द्वारा फिलहाल Android यूजर्स के लिए latest beta version के लिए रिलीज़ किया गया है. 

ऐसे करें सिंगल Stickers...

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक़,  यूजर्स को सबसे पहले ऐप के version number 2.19.33 को डाउनलोड करके अपडेट करना पड़ेगा. जबकि इसके बाद उन्हें मौजूद whatsapp stickers store को open करना होगा. अब आप जिस स्टीकर को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे कुछ देर के लिए प्रेस करें. ऐसा करने पर इस स्टिकर को आपके फेवरेट के रुप में सेव करने के बारे में पूछा जाएगा. जबकि इस दौरान सिंगल स्टीकर का डाउनलोड साइज भी आपको नजर आएगा. 

 

भारत में आए AVITA के धाकड़ लैपटॉप, हर चीज में हैं खास...

Lenovo ने इस दमदार अंदाज में पेश किया V330 लैपटॉप, ये है फीचर और कीमत...

आज ही कर लें अपना सारा डाटा सेव, जल्द Google+ पर लग जाएगा ताला

Energizer के 2 फोन मचाएंगे तहलका, लीक हुई सभी जानकारियां

Related News