स्थापना दिवस पर राजनाथ ने दी बधाई

नई दिल्ली : आज 16 अक्टूबर को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एनएसजी का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों को बधाई दी है और कहा कि एनएसजी ने आतंकवाद के खिलाफ अभी तक जो भी लड़ाई लड़ी है, वह काबिल के पात्र है तथा देश को एनएसजी पर गर्व है।

गौरतलब है कि रविवार को एनएसजी ने अपना 33 वां स्थापना दिवस मनाया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि एनएसजी ने आतंकवाद को खत्म करने का बीड़ा उठा रखा है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि एनएसजी अपनी हिम्मत और हौंसले को हमेशा बरकरार रखेगा। इधर जानकारी मिली है कि जम्मू कश्मीर की स्थिति को देखते हुये एनएसजी ने अपना स्थापना दिवस सादगी से मनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर होने वाले कार्यक्रम में एनएसजी के कमांडो और अधिकारी शामिल रहेंगे।

एनएसजी में भारत की एंट्री पर चीन ने लगाया...

Related News