चीन की यू सुन से हारी सिंधु

भारत के लिए ओलम्पिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु को गुरुवार को यहां जारी वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में चीन की यू सुन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने 49 मिनट तक चला यह मुकाबला 15-21, 17-21 से गंवाया। सिंधु ने हालांकि दूसरे गेम में अपनी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी और एक समय वह 15-13 से बढ़त पर भी थी लेकिन सुन ने अच्छी वापसी की और जल्द ही स्कोर 17-15 कर दिया।

सिंधु ने हालांकि हार नहीं मानी और वह 17-17 से स्कोर बराबर करने में सफल रही। सुन ने इसके बाद लगातार चार अंक बनाकर मैच अपने नाम किया। p.v.sindhu के पास अब भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है।

उन्हें ग्रुप बी में अपने तीसरे और अंतिम मैच में ओलंपिक चैंपियन स्पेनिश खिलाड़ी कारोलिना मारिन से भिड़ना है। रियो ओलंपिक में मारिन ने सिंधु को हराकर ही स्वर्ण पदक जीता था। सुन यु ने बुधवार को मारिन को हराया था और वह लगातार दूसरी जीत से सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है।

भाग्यशाली है क्रिकेट जिसे विराट मिला : मैक्कुलम

BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को हो सकती है सजा

Related News