लांच के बाद से अब तक बिकी होंडा सिटी की 2 लाख यूनिट, 1998 के बाद से सबसे ज्यादा

जनवरी 2014 में लांच की गयी होंडा सिटी के मौजूदा वर्जन की अब तक कुल 2,00,098 यूनिट बेची जा चुकी हैं. साथ ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाली होंडा कार भी बनी हुई है. होंडा सिटी को भारत में पहली बार साल 1998 में उतारा गया था. अब तक इसकी कुल 6.3 लाख यूनिट बेची जा चुकी हैं. 

इसे मारूति की सियाज़ से टक्कर मिल रही है. अगस्त 2016 में होंडा सिटी की 4,255 यूनिट बिकीं जबकि सियाज़ की 6,214 यूनिट बिकीं. होंडा सिटी को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा गया है. पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो 119 पीएस की पावर देता है.

इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है. इसके मैनुअल वर्जन का माइलेज 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है.

डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो 100 पीएस की पावर देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है. इसका माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें एबीएस, ईबीडी, एसआरएस एयरबैग और एडवांस कम्पैबिलिटी इंजीनियरिंग जैसे कई अच्छे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

Related News